पारंपरिक रूप से होली के रंगों को बनाने के लिए फूलों का दूसरी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होता था। लेकिन अब बेहद खतरनाक और हानिकारक केमिकल्स के जरिए रंगों को बनाया जाता हैं। ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो इस बार होली के मौके पर आपको बहुत सावधानी बरतने जरूरत है ताकि आपके रंग में न पड़े भंग।
#Holi2021 #PregnancySafetyTipsinHoli